छत्तीसगढ़

उत्कृष्ट संरक्षित कार्य संपादित करने वाले 02 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित |

उत्कृष्ट संरक्षित कार्य संपादित करने वाले 02 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित |

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर :- संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | इसके साथ ही संरक्षा में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |
इसी कड़ी में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान असामान्य परिस्थिति को भांपते हुये सर्व संबंधितों को सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले लोको पायलट बिलासपुर श्री आर के रविदास एवं लोको पायलट खरसिया श्री बी के प्रसाद को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।
आज अपने कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन दोनों कर्मचारियों को इनके द्वारा की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा संबन्धित कार्य की सराहना करते हुये संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी को भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ कार्य करते रहने की शुभकामनायें भी दी गई ।
इस अवसर पर वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार सिंह उपस्थित थे |

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button