छत्तीसगढ़
रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग गोड़ा पुलिया के पास सड़क हादसे में 7 लोगों की असमय

बलौदा बाजार– रायपुर-बलौदा बाजार मार्ग गोड़ा पुलिया के पास सड़क हादसे में 7 लोगों की असमय मृत्यु होने एवं 20 से अधिक लोगों के घायल होने पर अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है एवं मृतक के परिवार वालों को भगवान सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना किया है। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष भाई विनोद पटेल ने विभिन्न चार पहिया एवं बड़ी गाड़ियों के चालकों व आम जनता से आग्रह किया है कि जीवन बहुत कीमती है और सफर करते समय हमेशा सावधानी के साथ सफर करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं, अतिआवश्यक कार्यों को छोड़कर अधिक रात्रि होने से पहले अपने घर पहुंच जाना चाहिए, रोड क्रॉस करते समय थोड़ा रुककर रोड क्रॉस करें, शासन-प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन अवश्य करें।