छत्तीसगढ़

असहायों को बांटे चरण पादुका और कपड़े

सबका सन्देश न्यूज़ राजिम नवापारा- इन दिनों सामाजिक सरोकार से जुड़े नगर मैं प्रत्येक रविवार को सामाजिक कार्य करने वाले युवा शक्ति संगठन ने इस रविवार को कुछ नया काम करने के उद्देश्य से श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मभूमि चंपारण में गरीब असहाय लोगों को कपड़ा व चरण पादुका बांटकर उनका हालचाल जाना। संगठन के सदस्यों ने पहले तो घरों से निकलने वाले पुराने वस्त्रों के एकत्रित किया और बाद में इन्हें बेहद फटे व पुराने पहन कर भीख मांगने वाले लोगों तक पहुंचाया। नेकी के कार्य करने वाली संस्था युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि वे ऐसे ही सामाजिक कार्य प्रत्येक रविवार करते हैं। इस रविवार को वायएसएस ग्रुप द्वारा गरीबों को कपड़े बांट कर उनके साथ खुशियां बांटी। युवा शक्ति संगठन द्वारा प्रत्येक रविवार को आवारा पशुओं को चारा खिलाया जाता है वहीं लोगों को भी गौ सेवा व बेजुबान पशु पक्षी की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इन मौके पर समिति के सदस्य कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, जय साहू, प्रदीप लालवानी, अभिषेक जैन, प्रशांत अग्रवाल, संभव बाफना, हेमंत अशानी, तुषार आशानी, गिरीश नागवानी, प्रशांत जैन, अरिहंत डागा, हरमिंदर सिंह, ओम पोद्दार, अरिहंत दुग्गर, रितेश जैन, सुजीत जैन, प्रांजल साहू, मयूर साधवानी, संदीप देवांगन, शिव विश्वकर्मा आदि सभी उपस्थित थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button