मोपर हादसा, महज तीन लाख में हुआ समझौता
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सुहेला- थाना अंतर्गत ग्राम मोपर में सरकारी वाहन से हुई नौ वर्षीय बच्ची की मौत के बाद लगभग छह घंटे तक चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच महज तीन लाख रुपये में रात 11 बजे समझौता हो गया।
प्रशासन की ओर से भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी ने एक लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की तथा डेढ़ लाख रुपये पोस्टमार्टम के बाद देने की बात कही गई। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने मोपर के स्वास्थ्य केंद्र में छह घंटे तक हंगामा किया था जिसके बाद शासकीय वाहन में सवार रायपुर आरटीओ अधिकारी की मां अनुराधा साहू की पहल पर दोनों पक्षों में तीन लाख रुपये बच्ची के परिजनों को देने की बात पर ग्रामवासी सहमत हो गए। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले जाया गया। सुहेला पुलिस ने आरोपित वाहन चालक शंकर बघेल के खिलाफ धारा 304 ए एक्ट के तहत अपराध कायम कर जमानत मुचलका में छोड़ दिया है। थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत ने बताया चालान पेश करने के बाद उसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117