कवर्धाछत्तीसगढ़

भगवान महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का प्राकट्यउत्सव बड़ी धूम धाम से योगी समाज द्वारा मनाया गया

आदियोगी गुरु गोरक्ष नाथ का प्राकट्यउत्सव मनाया जाता है, इस वर्ष भी 5 मई 2023 को प्राकट्यउत्सव मनाया जाना था किन्तु ख़राब मौसम के कारण तिथि का परिवर्तन कर 10 मई 2023 को प्राकट्यउत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया,

 

भगवान महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का प्राकट्यउत्सव बड़ी धूम धाम से योगी समाज द्वारा मनाया गया

कबीरधाम :- जैसा की आप सभी को पता है की प्रति वर्ष भगवान आदियोगी गुरु गोरक्ष नाथ का प्राकट्यउत्सव मनाया जाता है, इस वर्ष भी 5 मई 2023 को प्राकट्यउत्सव मनाया जाना था किन्तु ख़राब मौसम के कारण तिथि का परिवर्तन कर 10 मई 2023 को प्राकट्यउत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया,
बता दें की जिला मुख्यालय कवर्धा से लगभग 9KM की दुरी पर स्थित ग्राम सोनपुरी (रानीसागर) में गुरु गोरक्षनाथ का एक ही मंदिर मौजूद है जिसमें प्रति वर्ष गोरक्षनाथ प्राकट्यउत्सव मनाया जाता है,प्राकट्यउत्सव कार्यक्रम में गुरु अतीन्द्र नाथ योगी नें उत्सव को लेकर सराहना किये की बहुत ही सुंदर कार्यक्रम रखा गया है और प्रति वर्ष इसी तरह यह गुरु प्राकट्यउत्सव का आयोजन भव्य रूप में करतें रहें साथ ही समाज को गुरु गोरक्षनाथ के बताय गय रास्तों पर चलना चाहिए कहकर गोरक्षनाथ की जीवन गाथा रूपी उपदेश उपस्थित लोगों को ग्रहण कराएं, साथ ही प्राकट्यउत्सव के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय नें सर्वप्रथम मंत्रोचारण करते हुए अपना वक्तव्य शुरू किये और कहा की यह आयोजन बहुत सुंदर तरीके सुषज्जित किया गया है साथ ही साथ गुरु गोरक्षनाथ के जीवन चरित्र को विस्तार से सुनाये और कहा की अपने वेदों और पुराणों से लगाव लगाइये और निरंतर सतकर्म करतें रहें अंत में उन्होंने मंदिर में भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपय का अनुदान दिए, प्राकट्यउत्सव में शुश्री प्रिया योगी कथवाचिका (श्रीधाम वृन्दावन) की भी उपस्थिति रही शुश्री प्रिया योगी नें भी मन्त्रउच्चारण करते हुए कहीं की इस आयोजन में आने के बाद बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है प्रति वर्ष यह आयोजन नाथ योगी समाज के लिए बहुत ही शोभनीय है और गुरुगोरक्ष नाथ महिमा का विस्तारपूर्वक उपदेश दिए, प्राकट्यउत्सव में समाज के लोगों को कार्य विभाजन किया गया था जिस कार्य में सभी का सराहनीय योगदान रहा जिसमें
प्राकट्य उत्सव सर्व व्यवस्था समिति:- बबला नाथ योगी, भागवत नाथ योगी, टंकेश्वर नाथ योगी, प्राणनाथ योगी, शत्रुहन नाथ योगी, संतोष नाथ योगी, सरयू नाथ योगी, नारायण नाथ योगी, प्रकाश नाथ योगी, संतोष नाथ योगी, दूध नाथ योगी, गोविन्द नाथ शिवोपाशक, रूपेंद्र नाथ शिवोपाशक, कपिल नाथ योगी, किरण नाथ योगी, प्रमोद नाथ योगी, डमरू नाथ योगी, सोहन नाथ योगी, रामनाथ योगी, पीताम्बर नाथ योगी, दसरथ नाथ योगी, चितरेखा नाथ योगी, दुलेश्वर नाथ योगी

प्राकट्य उत्सव भोजन भंडारा:-
मधुर नाथ योगी, गुरु नाथ योगी, विश्राम नाथ योगी, टंकेश्वर नाथ योगी, भागवत नाथ योगी, भोला नाथ योगी, मटलु ( जीवन नाथ ) योगी, मोहना नाथ योगी, त्रिलोचन नाथ योगी, डमरू नाथ योगी, रामनाथ योगी

प्राकट्य उत्सव जल व्यवस्था:-
गुलाब नाथ, सतीश नाथ, विशाल नाथ, शांतनु नाथ, लोचन नाथ,

प्राकट्य उत्सव विद्युत् व्यवस्था:-
केशव नाथ, मटलू नाथ, बबलू नाथ

प्राकट्य उत्सव मंचीय व्यवस्था:-
भृगु नाथ योगी, हेमंत नाथ योगी, विनोद नाथ योगी, नारायण नाथ योगी, टंकेश्वर नाथ योगी।

प्राकट्य उत्सव शोभायात्रा एवं प्रभात फेरी समिति:-
रोहित नाथ योगी, रज्जु नाथ योगी, राजा नाथ योगी, बंठा नाथ योगी, संजू योगी, मनहरण नाथ योगी, तुषार नाथ योगी, धनेश्वर नाथ योगी, कल्याण नाथ योगी, राजेंद्र नाथ योगी, पारस नाथ योगी, मोहना नाथ योगी

प्राकट्य उत्सव अतिथि व्यवस्था:-
रघुनाथ योगी, टंकेश्वर नाथ, डॉ. कोषण नाथ, तल्लू नाथ, मीन नाथ, कपिल नाथ, विनोद नाथ,

प्राकट्य उत्सव योगाभ्यास:-
भृगु नाथ, विनोद नाथ, भीष्म नाथ, दीपेश नाथ, अमर नाथ योगी, लवकेश नाथ, पुष्कर नाथ, रघुनाथ योगी, बजरंग नाथ, सोम नाथ, विनय नाथ,

प्राकट्य उत्सव हिंगलाज समिति साज सज्जा:-
संध्या योगी, गौरी योगी, दिव्या योगी, छैला योगी, पारुल योगी, रौशनी योगी, पल्लवी योगी, अन्नू योगी, आरती योगी,सुमन योगी, ऋतू योगी, दुर्गा योगी

प्राकट्य उत्सव वाहन व्यवस्था:-
संजू नाथ, अमर नाथ, छवि नाथ, भरत नाथ, सतीश नाथ, लक्ष्मण नाथ, रज्जु नाथ योगी,

प्राकट्य उत्सव विडिओ शूटिंग:-
गोपी नाथ, संजु नाथ, वेद नाथ, यमेद्र नाथ

प्राकट्य उत्सव शिव गोरक्ष शीतला समिति सोनपुरी रानी:-
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अशोक नाथ,रोहित नाथ, पारस नाथ , मनहरण नाथ, विनोद नाथ, राजेंद्र नाथ, कुशल नाथ , गोरु नाथ, अमर नाथ, रज्जु नाथ, रज्जु नाथ, धनेश्वर नाथ, तुषार नाथ, सोम नाथ योगी, राजा नाथ योगी, श्रीजल नाथ, शोभा नाथ, मुकेश नाथ,

प्राकट्य उत्सव पूजा पाठ चालीसा प्रमुख व्यवस्था:- विनोद नाथ, रोहित नाथ, अमर नाथ, पारस नाथ , संजू नाथ, सतीश नाथ

प्राकट्य उत्सव शोभायात्रा में शरबत व्यवस्थापक:-
अशोक नाथ योगी, पारस नाथ योगी, रोहित नाथ योगी, राजेंद्र नाथ योगी, शोभानाथ योगी, मनहरण नाथ योगी, कुशल नाथ योगी

प्राकट्य उत्सव पत्रकारिता:-
धनेश्वर नाथ योगी, पं. लव योगी (मोहगांव), भरत नाथ योगी

प्राकट्यउत्सव 5 मई का कार्यक्रम संसोधित कर 10 मई को सम्पन्न किया गया जिसमें प्रातः 05:00 से 06:00 बजे प्रभात फेरी और योगाभ्यास,06:00 से 07:00 तक महाआरती,07:00 हवन पूजन ध्वजा चढ़ाना,10:00 सामूहिक गोरक्षचालीसा पाठ,11:00 से 1:00 भोजन भंडारा प्रसादी कार्यक्रम, 01:00 से 03:00 बच्चों एवं सामाजिक बंधुओ द्वारा सामाजिक भजन,03:00 से 05:00 दिव्य गुरु उपदेश अतिथि उद्बोधन,05:00 से 6:00 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान 06:00 से 08:00 भव्य शोभायात्रा तत्पश्चात प्रसाद वितरण और समापन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button