छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वी -12वी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230511-WA0038-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वी -12वी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया।जिसमें आत्मानंद स्कूल देवकर मैथ्स ग्रुप से संस्कृति राजपूत पिता पीताम्बर राजपूत 93.6% लाकर प्रथम स्थान हासिल किया वही परपोड़ा निवासी मोहभट्टा सोसायटी उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत के सुपुत्र सत्यम राजपूत ने 89% लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया इन दोनों छात्रों ने हमेशा से ही कड़ी मेहनत किया है अपने परिवार का नाम रोशन किया है।जैसे ही परिणाम घोषित हुआ कॉल के माध्यम से बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ जिसमें सामाजिक बन्धु ,सहपाठी स्कूल प्रिंसिपल शिक्षक व शिक्षिका स्कूल स्टाफ व घर वालो ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया।सत्यम व संस्कृति ने बेहतर परिणाम के लिए खुशी जाहिर की है।साथ ही दोनों टॉप टेन में जगह नही बना पाए इसका अफसोस भी रहा क्योंकि इन दोनों का टारगेट रहा था टॉप टेन में जगह बनाने का परन्तु नही बना पाए इसकी कमी पूरा करने के लिए सत्यम ने अपनी छोटी बहन आस्था राजपूत व संस्कृति ने अपनी छोटी बहन खुशी राजपूत को निरंतर लगन और मेहनत करने की सलाह दी जिससे टॉप टेन में जगह बनाये।वही दोनों आगे की पढ़ाई कर बड़े पोस्ट में जाकर आम जन की सेवा करने की चाह रखता है।