लाखों रुपए की वाटर एटीएम बन्द, सीएमओ उदासीन, नागरिकों में आक्रोश,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230511-WA0026-780x470.jpg)
रतनपुर,-बिलासपुर जिले की धर्मनगरी रतनपुर के बस स्टैंड, हाईस्कूल के पास नगरपालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए वाटर एटीएम सफेद हाथी साबित हो रहा है। यह वाटर एटीएम लंबे अर्से से बंद पड़ा है। जिससे यात्रियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए दर -दर भटकना पड़ रहा है।
सरकार ने आम जनों तथा यात्रियों को यह शुद्ध पेयजल की उपलब्ध कराने मंशा से लाखों रुपए खर्च कर नगर में दो वाटर एटीएम सुविधा उपलब्ध कराई गई है रतनपुर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ यात्रियों को शुद्ध और शीतल पेय जल प्राप्त हो सके। लेकिन नगर पालिका के सीएमओ की उदासीनता का खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है। यह वाटर एटीएम लंबे अर्से से बंद पड़ा है। नगरपालिका द्वारा वैकल्पिक पेय की भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है। एक भी प्याऊ की व्यवस्था भी पालिका के द्वारा नहीं की गई है। लिहाजा लोगों को गर्मी के चलते खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने वाटर एटीएम सुधार कराने और प्याऊ की व्यवस्था कराने की बात कही है। देखना होगा कि सीएमओ की इस गंभीर लापरवाही पर उच्चाधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं ।