मैं कुंडा हूं मेरे बच्चे आज बारहवीं के बाद शिक्षा को तरस रहे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मैं कुंडा हूं मेरे बच्चे आज बारहवीं के बाद शिक्षा को तरस रहे
कुंडा में कॉलेज व नये शक्कर कारखाने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस करेगी तहसील कार्यालय का घेराव
सैकड़ों गांव के ग्रामीण एवम् छात्र होंगे सामिल -अश्वनी यदु
कवर्धा – जिले में कुंडा क्षेत्र का नाम अपने आप में बड़ा है मगर क्षेत्र हमेशा उपेक्षित ही रहा आस पास के सैकड़ों गांव जिसका सीधा संबंध कुंडा से है प्रति दिन सैकड़ों गांव के लोग कुंडा में दिख जायेंगे कुंडा ने कई विधायक कई सांसद बनाये कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टी को कुंडा क्षेत्र ने दिल खोल कर आशिर्वाद दिया है लेकिन विधायक किसी भी दल का बना देर सबेर कुंडा का उपेक्षा जरुर हुवा अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की आज कुंडा दामापुर के छात्र छात्राएं बारहवीं के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते जिसका मुख्य कारण आस पास कालेज नहीं होना है बाहर रखकर बच्चों को पढ़ाना महंगा पड़ता है कवर्धा पंडरिया मुंगेली में बच्चों को पढ़ाने में पांच दस हज़ार का कम से कम खर्चा है कुंडा क्षेत्र के अधिकतर व्यक्ति या तो छोटे किसान है या मजदूर हैं बड़ी मुस्किल से जीवन यापन कर पाने वाले क्षेत्र वाशी अपने बच्चों को कैसे पड़ा पाएंगे यही सोचनी विषय है आगे अश्वनी यदु ने कहा की कुंडा दामापुर क्षेत्र को सिर्फ ठगा गया है ना कॉलेज है ना सड़क ना हॉस्पिटल ना स्कूल भवन ना रोजगार के अवसर फिर भी कुंडा क्षेत्र बड़ा दिल करके अपना आशिर्वाद बिना किसी शिकायत के दोनों पार्टी को दिया और विधायक भी बनाया मगर बीजेपी कांग्रेस दोनों दल ने बदले में कुंडा को दिया तो सिर्फ आस्वासन कुंडा क्षेत्र में शक्कर कारखाना खुलना भी अति आवश्यक है कुंडा क्षेत्र के किसान कम दाम में गुड़ फैक्टरियों में अपना गन्ना बेचने मजबूर रहते हैं कुंडा में कालेज एवम् न ये शक्कर कारखाना की मांग को लेकर 23 मई दिन मंगलवार को श्री अमित जोगी जी की अगुवाई में तहसील कार्यालय कुंडा का घेराव किया जाएगा जिसमें आस पास के सैकड़ों गांव के किसान छात्र छात्राएं मजदूर सामिल होकर अपनी मांगे रखेंगे