छत्तीसगढ़

सास के प्रेम के चलते पति ने पत्नी का किया कत्ल

छत्तीसगढ़ बिलासपुर तखतपुर टेकचंद कारड़ा

सास और दामाद के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मिलने पर पति ने अपनी पत्नी को मौत के

 

घाट उतारा और दामाद पर भी जानलेवा हमला किया पुलिस ने आरोपी पति को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम जूनापारा चौकी

 


अंतर्गत ग्राम शांतिपुर मूर्तिपारा निवासी चंदू मेंश्राम उम्र (48) की बेटी की शादी संजू भारद्वाज के साथ प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था. जहां समाज वालों ने चंदू मेश्राम को समाज से छोड़ दिया था. वही चंदू मेश्राम की पत्नी अमरिका बाई उम्र (40) के साथ उसके दमाद संजू भारद्वाज के साथ अवैध संबंध को लेकर रोज़ाना वाद विवाद होता था।
जहां शराब के नशे में धुत होकर चंदू मेश्राम बीती रात्रि को धारदार हथियार से अपने पत्नी के सिर में हमला कर दिया अमरीका बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौत के घाट उतारने के बाद अपने दामाद संजू भारद्वाज को भी धराधार हथियार से हमला किया है, जहां उसके दामाद गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
आरोपी पति चंदू मेश्राम फरार हो गया था जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपने टीम के साथ पहुंचे और आरोपी चंदू मिश्राम को ही चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button