अपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मोबाइल तोड़ने का बदला हत्या, पत्थर से सिर पर किया वार

धमधा : विवाद के दौरान मोबाइल तोड़े जाने को लेकर गुस्साए युवक के पत्थर से मारकर हत्या कर दी, मामला धमधा क्षेत्र के दारगाव का है जहा बीती शाम दो लोगो में विवाद हो गया, विवाद के चलते निखिल बंजारे ने मुकेश मिर्ची का मोबाइल तोड़ दिया, जिसके बाद आज सुबह 8:30 बजे गुस्से में आकर मुकेश मिर्ची ने निखिल बंजारे की पत्थर से मरकर ह्त्या कर दी, घटना की खबर लगते ही धमधा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मुकेश मिर्ची को एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया |