छत्तीसगढ़

लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में बेरोजगारी भत्ता योजना के तकनीकी योग्यताधारी हितग्राहियों के कौशल प्रशिक्षण हेतु 12 मई को कार्यशाला।

लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में बेरोजगारी भत्ता योजना के तकनीकी योग्यताधारी हितग्राहियों के कौशल प्रशिक्षण हेतु 12 मई को कार्यशाला।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजागरी भत्ता योजना में प्रतिमाह 2 हज़ार 500 रूपये भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रावधान है। रायपुर जिला के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.) तथा डिप्लोमाधारी हितग्राहियों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 12 मई को सुबह10:30 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में कार्यशाला आयोजित किया गया है। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया की इस कार्यशाला में तकनीकी योग्यताधारी हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण एवं शासन के विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button