छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
इस्पाती कर्मियों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा-सांसद बघेल
भिलाई। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन मे में दुर्घटना में मृत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस्पाती कर्मचारियों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा । भिलाई बिरादरी के कर्मचारियों ने हमेशा निष्ठापूर्वक व पूरी समर्पण भावना के साथ संयंत्र का उत्पादन बढ़ाने तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए काम किया है ।इन निष्ठावान कर्मचारियों ने संयंत्र के प्रगति के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा दी है। सांसद विजय बघेल ने कहा कि निष्ठावान व समर्पित कर्मचारियों का बलिदान भिलाई बिरादरी को हमेशा प्रेरणा देगा तथा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता रहेगा ।हम सभी इनकी समर्पण भावना कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हैं।