Uncategorizedबिलासपुर

ए.सी.सी.यु. बिलासपुर व थाना सकरी की आॅनलाईन सट्टे पर बडी कार्यवाही नामी खाईवाल आशीष तन्ना के कब्जे से लगभग 08 लाख रुपए सहित लगभग 10 लाख का मशरूका किया गया जप्त

 04 लाख नगदी, 10 नग ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग चेकबुक, टी.वी. व 03 नग मोबाईल फोन बरामद।
 आरोपी के 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू किया गया सीज तथा लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी किया गया जप्त।
 आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख की मशरूका की गई जप्त।
 आई.पी.एल. क्रिकेट मैच हेैदराबाद विरूद्ध दिल्ली के मैच में स्थानिय खिलाडियों से लगा रहा था हार जीत का दांव।
 आदतन अपराधी आशीष तन्ना पुर्व में भी हो चुका है गिरफतार उसके विरूद्ध थाना सकरी में ही दर्ज है गंभीर मामले।
 ए.सी.सी.यु. द्वारा तैयार स्थानिय सूचना तंत्र रहा कार्यवाही का मुख्य आधार।

थाना सकरी जिला बिलासपुर
अपराध क्रमंाक:- 334/23 धारा छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेष अधिनियम 2022 की धारा 6, 7

’नाम गिरफ्तार आरोपी’

01. आशीष तन्ना पिता श्री रतन लाल तन्ना उम्र 32 वर्श सा. भारतीय नगर महाराणा प्रताप चैंक हाल मु. अमेंरी सलोम टाॅवर मकान नम्बर 20/5 थाना सकरी जिला बिलासपुर।

जप्त सामग्री:-

नगदी रकम 400000 रू एवं 03 नग मोबाईल फोन, 10 नग ए.टी.एम. कार्ड, टी.वी. सेट व 02 नग चेक बुक व 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू किया गया सीज तथा लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी किया गया जप्त जुमला मशरूका लगभग 10 लाख रू।

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश जारी किया गया था श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा तथा सीएसपी सिविल लाइन श्री संदीप पटेल (भापुसे.) द्वारा स्व्यं माॅनिटरिंग कर एवं ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव को कार्यवाही हेतु जरूरी निर्देश दिये थे। इसी कडी में सूचना मिली की अमेरी का रहने वाला नामी खाईवाल आशीष तन्ना फिर से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना तस्दीक हेतु ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई जरूरी तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये, पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ए.सी.सी.यु. व थाना सकरी की संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुआ मुखबीर की सूचना पर सलोम टाॅवर अमेंरी निवासी आशीष तन्ना के घर पर रेड कार्यवाही किया गया जो आशीष तन्ना अपने मकान में सेट अप तैयार कर आॅनलाईन क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाते पकडा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम 400000 रू एवं 03 नग मोबाईल फोन, 10 नग ए.टी.एम. कार्ड, टी.वी. सेट व 02 नग चेक बुक तथा 02 बैंक खाते से 03 लाख 96 हजार रू सीज किया गया आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये का मशरूका एवं लगभग 50 लाख से अधिक का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के नये प्रावधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाता है, बिलासपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है तथा पुर्व में दिनाॅक 28.04.23 को ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा 01 खाईवाल सहित 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। भविष्य में भी लगातार अवैध कार्य करने वालो पर बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।

विशेष योगदानः-

ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी सकरी उप निरी. अजय वारे स.उ.नि. जयमंगल प्रसाद निषाद, प्र. आर. बलवीर सिंह देवमुन सिंह पुहुप आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील राॅव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले, शकुन्तला साहू व थाना सकरी स्टाॅफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button