मुंगेली

डॉ कवि कुमार विश्वास के शब्द.. मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है.. मुंगेली कवि सम्मलेन में बरस गए बादल..

डॉ कवि कुमार विश्वास के शब्द.. मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है.. मुंगेली कवि सम्मलेन में बरस गए बादल..

मुंगेली मनीष नामदेव सबका संदेश / 30 अप्रैल रविवार को मुंगेली में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम शाम 7बजे डॉ श्यामा प्रसाद स्टेडियम में रखा गया था,, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए,, किंतु बेमौसम बारिश ने कवियों और मुख्यमंत्री को मंच छोड़ने विवश कर दिया,, और जनता युग कवि डॉ कुमार विश्वास के कविता को बिना सुने ही घर लौटने को मजबूर कर दिया

गौरतलब हो विगत कुछ दिनों से मौसम की मार ने तपती गर्मी के महीनो में बरसात का माहौल बना दिया है, मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट में जिला ऑरेंज जोन में था,, जिसको लेकर लोग पहले से ही तरह तरह के क्यास लगा रहे थे लोग इस बात को लेकर भी चिंतित थे,, कि कवि कुमार विश्वास के इस कार्यक्रम में कही पानी न फिर जाये..जो अंदेशा आज सही साबित हो गया, मुख्य अतिथियों के आगमन के कुछ समय बाद रुक रुक कर हुई बे मौसम बारिश ने सारे कार्यक्रम का मजा किरकिरा कर दिया,, और लोग वापस अपने घरो की तरफ रुख करते नजर आए मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ और दिनों में भी बारिश होने की संभावनाये बरकरार है

Related Articles

Back to top button