प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सकारात्मक और विविधता का प्रतिक है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिये प्रदेशवासियों से की अपील।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सकारात्मक और विविधता का प्रतिक है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिये प्रदेशवासियों से की अपील।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/बिल्हा –
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो जन- जन के नेता है उनके जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपीसोड का प्रसारण किया जायेगा। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिये केन्द्र द्वारा काफी तैयारियां की जा रही है इसी कड़ी में विधानसभा बिल्हा के बूथ क्रं 214 परसदा बोदरी मंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक द्वारा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना जाएगा। इस मौके पर उन्होनें कहा है कि हर विधानसभा में सभी स्थानों में सौ लोग एकत्रित होकर के मन की बात सुना जाएगा। और लगभग मन की बात में भाजपा कार्यकर्ता आम जनता, आम नागरिक सुनते है। उन्होनें कहा कि इस देश में कलाकार, महिला समूह, चिकित्सक इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में जो कार्य करने वाले लोगों और इस देश के विकास में जो लोग काम कर रहे है उनको देशवासियों के सामने लाना इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात सकारात्मक का प्रकाश स्तंम्भ है। जो की प्रत्येक व्यक्ति के हृदय को छुता और आलोकित करता है।
उन्होनें कहा कि देश कि आकाशवाणी से प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह से जनता के हित के लिये है। उन्होनें आज इस कार्यक्रम की सौवीं कड़ी प्रसारित होगी। यह कार्यक्रम हमारे सभ्यतागत मूल्यों का प्रतिबिम्ब है और प्रधानमंत्री जी ने इसके अंतर्गत विभिन्न मु़द्दों को उठाया है। जनहीत में उठाए मोदी सरकार के विभिन्न कदमों का उल्लेख करते हुए। श्री कौशिक ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता की उपलब्धियों को उजागर किया गया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सर्वाधिक प्रमुख नेताओं में एक है।
उन्होनें कहा कि आज भारत के करोड़ों व्यक्ति उत्सुक्ता से मन की बात कार्यक्रम की सौवीं कड़ी की प्रती़क्षा कर रहें है इस ऐतिहासिक पल में मुख्यमंत्री बघेल व उनके मंत्रीगण को अपनी राजनीतिक भावना से उपर उठकर तीस अप्रैल को मन की बात से जुड़ना चाहिए।