खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल पीएसीएल कंपनी के पीड़ित हितग्राहियों को न्याय दिलाने करेंगे पहल

भिलाई । रियल स्टेट से अधिक ब्याज पाने की लालच में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा पल्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज में जमा करने वाले पीड़ितों ने क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से उनके निवास पर मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया पीड़ितों ने उक्त कंपनी की शिकायत करते हुए सांसद श्री बघेल को बताया कि इस कंपनी के कारोबार को कलेक्टिंग इन्वेस्टमेंट स्कीम मानकर बंद करा दिया गया तथा इसकी संपत्तियों के सारे दस्तावेजों को जप्त कर लिया गया जिससे कंपनी में निवेश करने वाले हितग्राहियों को पैसा मिलना बंद हो गया  ।

ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन नामक रजिस्ट्रीकृत संस्था इन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है । इसके दुर्ग जिला इकाई के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर साहू ,समय लाल साहू ,एस के देशमुख, दुर्ग अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ,पाटन ब्लॉक अध्यक्ष देव नारायण साहू, नरेश अग्रवंशी ,लक्ष्मीपति राजू ,सुनीता वर्मा, कोर कमेटी सदस्य विमला जंघेल ,ईश्वरी राव, श्रीमती मंजू मिश्रा, मंजू वर्मा, गंगेश्वर साहू, वेद नारायण वर्मा, जगदीश बमबाड़ा, अमरीका वर्मा सहित सैकड़ों पीड़ितों ने सांसद श्री बघेल से मुलाकात की तथा अपनी पीड़ा बताते हुए बताया कि उक्त कंपनी रियल स्टेट जमीन क्रय विक्रय की योजना चला रही थी तथा लंबे समय तक निवेशकों को पैसा वापस भी करती रही जिससे इसके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता गया । वर्ष 2014 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी ने कंपनी के कारोबार को बंद कर दिया गया । छत्तीसगढ़ के लगभग 5 लाख निवेशकों को 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि संपत्ति इस कंपनी के पास अवरुद्ध है ।

सांसद श्री बघेल ने पीड़ितों से बातचीत करते हुए कहा कि आम जनता का दुख दर्द उनकी भी पीड़ा है । छत्तीसगढ़ के आम लोगों की समस्याएं व मुद्दे संसद में जरूर उठाएंगे और हर समस्या का हल निकल रहा है ।

Related Articles

Back to top button