सुधर पढवईया कार्यकम”, पढई तिहार मेला, “अंगना म शिक्षा 3.0” कार्यक्रम आयोजित शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर में “मालती साहू” एवं “पूर्णिमा बाई साहू” स्मार्ट माता चुनी गई माताओं द्वारा हुए विविध नवाचार कार्यक्रम .
कवर्धा छत्तीसगढ़ “सुधर पढवईया कार्यकम”, पढई तिहार मेला, “अंगना म शिक्षा 3.0” कार्यक्रम आयोजित शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर में “मालती साहू” एवं “पूर्णिमा बाई साहू” स्मार्ट माता चुनी गई माताओं द्वारा हुए विविध नवाचार कार्यक्रम .
“माताएँ घर के भीतर के घरेलू संसाधनों जैसे आलू, प्याज, टमाटर, बैंगन, केले, लोटा, थाली, गिलास के माध्यम से गुणा, भाग, जोड, घटाना, गिनती, रंगों व आकार की पहचान कर बच्चों को जोडकर, पढाई-लिखाई में सहायता कर सके, यही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है”–उक्त उद्गार उमरिया संकुल के संकुल समन्वयक मालिक राम साहू व्यक्त कर रहे थे।अवसर था ग्राम पंचायत-बेतर की सरपंच स्नेहलता पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला बेतर संकुल उमरिया, विकासखण्ड-बेमेतरा में, समाजसेवी तानसेन पटेल के मुख्य आतिथ्य व एस.एम. सी. अध्यक्ष लालबहादुर पटेल की अध्यक्षता व प्रधानपाठक भगवती साहू के नेतृत्व में मनाये जा रहे, “सुध्धर पढवईया कार्यक्रम, पढई तिहार मेला, व अंगना म शिक्षा 3.0 कार्यक्रम का। हर्षोल्लास से मनाये गये कार्यक्रम में माताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को घर में कैसे शिक्षा दे सके ताकि बच्चें अध्ययन- अध्यापन में रूचि लें, यह बताया गया । बच्चों के अध्यात्मिक विकास हेतु सर्वप्रथम एस.एम.सी. अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल के संयोजन में “सर्वधर्म प्रार्थना सभा” का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के ए.एल.टी.(स्काउट) स्काउट मास्टर हेमधर साहू व स्काउट-गाइड, रेंजर ने प्रार्थना कर सहभागिता करते हुए, सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान करने की बात कही, तथा मॉ सरस्वती के पूजन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । समस्त अतिथियों का तिलक व बैच लगाकर स्वागत, विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार साहू द्वारा किया गया । गतिविधि हेतु नौ काउंटर बनाये गये थे तथा एक्टिव मदर, कम्युनिटी , शाला प्रबंधन विकास समिति, आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका, स्काउट मास्टर, स्काउट-गाइड-रेंजर, पालकों व गांव की माताओं की उपस्थिति में सम्पन्न कार्यक्रम में “मालती साहू” एवं “पूर्णिमा बाई साहू” को “स्मार्ट माता” चुनकर, क्राउन पहनाकर सम्मान किया गया । समाजसेवी तानसेन पटेल ने बच्चों के बौद्धिक विकास, मानसिक विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया, व बच्चों को चाकलेट वितरण किये। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक राजकुमार मृचण्डे, रामेश्वर,सरस्वती वैष्णव ऑगनबाडी कार्यकर्ता, उपाध्यक्ष एसएमसी उपाध्यक्ष अशोक साहू, सहोद्रा बाई कल्याणी यादव, लता बाई, लखनीबाई, प्रमीला बाई, पूर्णिमा चंद्राकर, ज्योति निषाद, इन्द्राणी साहू कुमारी बाई निर्मलकर, सेवती साहू व ग्रामीण जनों एवं स्काउट प्रभात देवांगन, नीलेश चंद्राकर नुषष तिवारी, रेंजर सुरभी श्रीवास, रेंजर दामिनी एसएमसी सदस्य सेतु राम निषाद, शिक्षाविद् ने सक्रियता से योगदान दिए । विदित हो कि शास. उच्च माध्य.विद्या.- दशरंगपुर स्कूल के स्काउट-गाइड-रेंजरों ने बेतर ग्राम को गोद लिया है।