छत्तीसगढ़
पोषण बाड़ी विकास योजना: किसानों को मिलेंगे साग-सब्जी, फलों के बीज और पौधा
पोषण बाड़ी विकास योजना: किसानों को मिलेंगे साग-सब्जी, फलों के बीज और पौध।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- उद्यानिकी विभाग द्वारा पोषण बाड़ी विकास योजना संचालित की जा रही है। सुपोषण को बढ़ावा देने, ताजा फल साग-सब्जी की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संचालित इस योजना में लघु एवं सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषकों, स्व सहायता समूह एवं गोठान समूहों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से अधिकतम 1 हजार रूपये तक के साग-सब्जी एवं फलों के बीज कटिंग एवं पौध प्रति बाड़ी खरीफ, रबी एवं जायद तीनों मौसम के लिये दिए जाने का प्रावधान है। योजनांतर्गत् चयनित हितग्राही के घर के बाड़ी हेतु स्वयं की भूमि न्यूनतम 500 वर्ग फीट अथवा स्व सहायता समूहों को पंचायत से पट्टा प्राप्त होना आवश्यक है।