
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का हुआ समापन
न्यूज़ पंडरिया—-
पंडरिया तहसील स्थित ग्राम कापादह के सिद्ध आश्रम रामकुटी परिसर मे चल रही हनुमंत महायज्ञ बुधवार को समापन हुई।कथा के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया।भारी संख्या मे श्रद्धालुओ ने पहले यज्ञ मे आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। सनातन धर्म जागृति एवं विश्व कल्याण हेतु पंच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ एवं विशाल संत समागम एवं धर्म सभा का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल से की गई थी जिसकी समापन पूर्ण विधि विधान के साथ 26 अप्रैल दिन बुधवार को की गई।समापन के दौरान तर्पण सहस्त्र धारा पूर्णाहुति कन्याभोजन ब्राम्हण भोजन दान दक्षिणा एवं विसर्जन का कार्य सम्पन्न हुआ।यज्ञाचार्य पंडित दिनेश शर्मा ने बताया की स्वाहा शब्द यज्ञ की आत्मा है इसका अर्थ होता है वाणी मे मधुरता।जब भी हम किसी से बात करे मधुर वाणी बोले।यज्ञ संचालक संत ज्वालेश्वरपुरी ने बताया की यज्ञ के दौरान हम लोग इदम मम ओउम अग्ने स्वाहा बोलते है इसका अर्थ होता है हमारे जीवन मे त्याग की भावना हो।यज्ञ हवन से वातावरण शूद्ध होता है यही यज्ञ का सार है।यज्ञकर्ता रामानंद गिरी जी महराज ने बताया की सूर्य भगवान अपने प्रकाश को फैलाकर सभी को लाभ देते है।इसी प्रकार प्रकृति भी अपना धर्म निभाती है।यज्ञ हवन के दौरान मंत्र बोलने से हमे भौतिक और आध्यात्मिक दोनो लाभ मिलता है।
यज्ञ समापन के दौरान छत्तीसगढ़ी भजन सम्राट शिवकुमार तिवारी के कार्यक्रम का हुआ आयोजन–
यज्ञ के अंतिम दिवस दिन बुधवार को भजन सम्राट शिवकुमार तिवारी का रंगा रंग छत्तीसगढ़ी भजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।क्षेत्र के ग्राम कापा दह बाघामुड़ा सावंतपुर घुटूरकुंडी अमलडीहा बोधीपारा दुल्लापुर खैरझिटी एवं आसपास के ग्रामीणों ने यज्ञ मे आकर सहभागी बने।कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप जनपद सदस्य फलित साहू गजपाल चंद्राकर द्वारिका चंद्राकर जयेश तिवारी रितेश सिंह तिवारी राम साहू पवन तिवारी सुखदेव धुर्वे नरोत्तम साहू परमेश यादव राधेश्याम साहू सरपंच शंकर साहू यशवंत साहू ,रवि यादव,रामशिला तिवारी, राकेश चंद्राकर,कलम साहू एवं क्षेत्र के ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा।