छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों ने शासन द्वारा अपनी मांग पूरी न होने पर अब 24 तारीख से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गये

छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार ग्राम पंचायत सचिव संघ का लगातार हड़ताल जारी है, छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से पंचायतों में कामकाज प्रभावित हो गया है। बता दें कि पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कामकाज हो प्रभावित हो रहे हैं। पंचायत सचिवों का कहना है कि राज्य सरकार ने बार-बार आश्वासन रही पर आज तक शासकीयकरण नहीं किया जा रहा है। सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक सचिवों की मांग पूरी नहीं की गई। पंचायत सचिवों के हड़ताल में जाने से पंचायतों में पंचायती कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है..वही हड़ताल से आमजनों को भी बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों के राशनकार्ड नहीं बन पा रहा है, वहीं पेंशन बनवाने सहित अन्य कार्यों को लेकर लोग पंचायत पहुँच रहे है, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.. अब अपनी मांग पूरी नहीं होते देख सचिवों ने शासन द्वारा अपनी मांग पूरी न होने पर अब 24 तारीख से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गये है।

Related Articles

Back to top button