प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई आगमन से पहले आईआईटी भिलाई का निरीक्षण करने पहुंचे दुर्ग सांसद विजय बघेल
दुर्ग। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आज आईआईटी भिलाई केंपस के निर्माण कार्य को देख नाराजगी जताई। लगातार हो रही लेटलतीफी के चलते सांसद विजय बघेल ने आईआईटी के डायरेक्टर से काम को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस केंपस आने वाले हैं ऐसे में अब तक कार्य का पुराना होना चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि कोविड को बीते 2 साल हो गए लेकिन अब तक इसका बहाना बनाकर काम में देरी की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में जून के आखिरी सप्ताह तक कैंपस को शिफ्ट कर ले। सांसद बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने की संभावित तिथि 30 जून के बाद कि है। इस दौरान में आईआईटी भिलाई सहित अन्य कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
इस अवसर आई आई टी डायरेक्टर राजीव प्रकाश जी आई आई टी रजिस्टर; L& t कंपनी के अधिकारीरगण के साथ सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक प्रमोद सिंह प्रकाश चंद्राकर कमलेश चंद्राकर परमजीत (टोनी)सिंह जतिन वर्मा राजेश वर्मा भानु प्रताप राजा ठाकुर राहुल परिहार विशालदीप नायर सहित अन्य उपस्थित थे