बच्ची चुराकर भाग रही महिला को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
अंबिकापुर सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांड़गांव के माझापारा में सोमवार की देर शाम को एक महिला घर में घुसकर एक ग्रामीण की तीन माह की बच्ची को उठाकर भाग गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां की नजर पड़ गई। मां ने शोर मचाते हुए महिला को दौड़ाया। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण पहुंचे और महिला को पकड़कर उसके कब्जे से बच्ची को छुड़ा लिया। पहले तो कुछ लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझ लिया लेकिन उसकी हरकत को देखकर लोग शांत हो गए। ग्रामीणों ने महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर पुलिस ने उसे अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने बताया कि महिला का पहले उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया। डाॅक्टरों ने महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात बताई। पुलिस ने पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं बोल रही थी। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि उक्त महिला क्षेत्र में पहली बार देखी गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117