चुनावी रंग के रूप में नही देखे पं. प्रदीप मिश्रा के कथा वाचन कार्यक्रम को-प्रेमप्रकाश पाण्डेय हमेशा कराते रहते हंै हम रामनवमी सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम पं. प्रदीप मिश्रा के कथा वाचन स्थल पर थोड़ी बहुत जो कमियां रह गई है वह जल्द दूर कर लेंगे-पूर्व विस अध्यक्ष
भिलाई। जयंती स्टेडियम स्थित आयोजन स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजन को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 25 तारीख से 1 मई तक चलने वाले इस आयोजन में कुछ कमियां दिख रही है। उसे आयोजन समिति के लोग दुरूस्त कर लेंगे। चूंकि आज पहला दिन है, आयोजनकर्ताओं ने अपनी ओर से अच्छी व्यवस्था की है। मेरा ऐसा मानना है कि इस कथा में भक्तों की संख्या बढेगी। उन्होंने इसे चुनावी रंग बताने से इंकार करते हुए कहा कि चुनाव हमेशा होता है, हम शुरू से ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं।
जिसमें रामनवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती सहित अन्य धार्मिक आयोजन हम कराते रहते हैं। कुछ के लिए ये नया है। शिव जी महादेवों के देव है, और वह काफी पूज्यनीय है। पं. प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए अन्य प्रांतों से भी यहां लोग आये है। तमाम भक्तों के साथ ये कथा आज से शुरू हुई है। आयोजन स्थल के चारो ओर सामाजिक संगठनो ने पानी पिलाने के लिए प्याऊ खोले हैं। साथ ही निजी अस्पताल हाईटेक, स्पर्श, शंकरा मेडिकल की स्वास्थ्य टीम भी लगातार लोगों के बीपी शूगर एवं अन्य बिमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवा देकर सेवाभाव का कार्य कर रहे हैं।