बीएसपी में आज फिर हुई बड़ी दुर्घटना,विस्फोट के साथ लगी आग, चार ठेका श्रमिक झुलसे, हालत गंभीर, कैपिटल रिपेयरिंग के दौरान हुआ ये हादसा

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आज फिर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। एसएमएस-2 के क्लस्टर में आज दोपहर 3.15 बजे पैनल कार्य के दौरान विस्फोट के साथ आग लग गई जिसके कारण चार लोग झुलस गए। सभी को गंभीर स्थिति में सेक्टर 9 चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चारों की स्थिति गंभीर बताई गई है। इस आग में झुलसे सभी चारों ठेका श्रमिक मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं। बीएसपी प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को 3.15 बजे के लगभग कैपिटल रिपेयरिंग के कार्य के दौरान पैनल वेल्डिंग की जा रही थी, इस दौरान निकली चिंगारी ने विस्फोट के साथ भीषण आग का रूप ले लिया। जिसके कारण स्थल पर कार्य कर रहे चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना के बाद घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया है, जहां ेसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेट की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि कास्टर नंबर 6 पर काम करते समय हादसा हुआ है। 90 प्रतिशत तक मजदूर जल चुके हैं। एक कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर नंबर-6 में मारुती कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि कास्टर नंबर 6 पर काम करते समय हादसा हुआ है। 90 प्रतिशत तक मजदूर जल चुके हैं । एक कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंच गये थे।
ज्ञातव्य हो कि बीएसपी में सोमवार दोपहर को भी बिलेट मिल में फ्लाइंग शियर में डिस्मेंटल करने के दौरान चिंगारी से वहां फैले तेल और ग्रीस में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के दमकल विभाग द्वारा लगी आग पर काबू पाया गया। जिस समय आग लगी थी उस समय वहां काम करने वाले लोग खाना खाने गए थे जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग विभाग में आगजनी की घटनाएं हुई है। आज झुलसे ठेका श्रमिकों में अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्या और रमेश? पवार को गंभीर हालत में सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने चारों की हालत गंभीर बताई है।