जांजगीर

बेजुबान जीवों एवं परिंदों की प्यास बुझाने की पहल-: सेल्फी विथ सकोरा

जांजगीर चांपा /महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना ने समूह की सभी सदस्यों के सहयोग से पहल करते हुए सेल्फी विथ वाटर कंटेनर और सकोरे की मुहिम की शुरुआत गर्मी को देखते हुए की समूह की सदस्यों ने अपने घर के पास वाटर कंटेनर एवं सकोरा रखकर पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी की सेवा कर नेक कार्य करके अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रही है इसी के साथ रिक्शा चालक को गमछा एवं घरेलू कार्य करने वाली दीदियों को भी सूती साड़ी, पानी की बोतल छाते देकर जागरूक कर रही है ।बिगत दो वर्षों से प्याऊ घर सेवा भी जारी है, समूह के कार्यों को गति प्रदान करने हेतु 23 अप्रैल 2023 को बिलासपुर के निजी होटल में रखी गयी जिसमें मई एवं जून के आगे के सेवा कार्यो को स्वप्रेरित होकर नए प्रोजेक्ट कार्य जिससे समाज की जरूरतमंद महिलाएं एवं बच्चियां लाभान्वित हो, मीटिंग के साथ ही जो महिलाएं बिलासा नारी रत्न सम्मान के समय उपस्थित नही थी उन्हें भी सम्मानित किया गया डॉ. रंजना चतुर्वेदी ,नलिनी श्रीवास्तव को मीटिंग में उपस्थित एवं सेवा कार्यो में सहयोगी श्रीमती ज्योति सक्सेना अध्यक्ष, सचिव सरिता अग्रवाल साथ ही डॉ,. अलका यादव,प्रीति सक्सेना , सावित्री अग्रवाल,शोभा गुप्ता,गरिमा वार्ष्णेय,भूमिका डोडेजा,बिंदू सिंह, नलिनी खरे, डॉ.रंजना चतुर्वेदी कार्यक्रम की होस्ट संगीता सिंह,प्रिया केसरबानी, सोनाली श्रीवास्तव, रुपाली श्रीवास्तव, रीता मौर्य रही सकोरा एवं वाटर केंटनर में सहयोगी डॉ. रंजना चतुर्वेदी, कविता कर्ष, डॉ.सुनीता चावला ,प्रीति ठक्कर, सरिता साहू,कविता वर्मा,सरिता सराफ, अनुराधा बंजारे इत्यादि का सहयोग के साथ समूह की सम्मत नारी शक्ति के सहयोग से ही सेवा कार्य अनवरत रूप से जारी है समूह की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने सभी से पानी बचाओ एवं अपने आसपास के वातावरण को हरा भरा रखने के कुछ उपयोगी टिप्स भी शेयर किए घरों में जो आर.ओ लगा रहता है उसे जो पानी टपकता है उसे स्टोर कर पेड़ पौधे गमलों में डाले साग भाजी दाल चावल धोने के पानी को भी क्यारियों में डाले ,पानी की बर्बादी न करे सभी को जागरूक करे । ये संदेश दिया ।

Related Articles

Back to top button