करुणा और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे निषादराज -रश्मि सिंह
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर टेकचंद कारड़ा
करुणा और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे निषादराज -रश्मि सिंह
श्री राम सखा गुहा निषादराज जयंती के अवसर पर तखतपुर नगर के सांस्कृतिक भवन के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक डॉ. रश्मि आशीष सिंह जी उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहा के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुई।
उन्होंने त्रेतायुग में वनवास काल में भगवान राम, सीता तथा लक्ष्मण को गंगा पार कराई। महाराज गुह का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी को हुआ था। इसीलिए इस तिथि पर महाराज गुह की शोभायात्रा निकाली जाती है।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय जी ,सुनिल शुक्ला जी ,मुन्ना श्रीवाश जी बिहारी देवांगन , कैलाश देवांगन ,सुनील आहूजा,सुनील जांगड़े,मोहित राजपूत ,रामजी कैवर्त, ईशर कैवर्त, विजय कैवर्त, राजकुमार ,रामजी,खेमचंद, विष्णु,परमेश्वर, कुशल ,मैकु कैवर्त धन्नू कैवर्त, मनी,कुँवर, हरप्रसाद ,रामायण सहित बड़ी संख्या समाज की महिलाएं उपस्थित रही।