बीच जंगल में बस के ड्राइवर को अचानक आ गई नींद, बस सीधे खाई से नीचे गिरी और…
बिलासपुर सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – मप्र शहडोल जिले के ब्यौहारी स्थित आश्रम से बिलासपुर आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस मऊ के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे खाई में गिर गई। हादसे में दर्जनों यात्री सवार थे, जिसमें से 10 लोगों को गंभीर चोटें आईं। गनीमत रही कि बस पेड़ों में अटक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक सीजी 05 एल 9990 में लोग व्यौहारी आश्रम से लौट रहे थे। मंगलवार की सुबह 6 बजे जैसे ही बस मऊ के पास केंदा घाटी पहुंची तो ड्राइवर की झपकी लग गई और बस खाई में गिर गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में महिला पुरुष और युवा शामिल हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस बल भी पहुंचा और पीडि़तों के लिए राहत बचाव कार्य शुरु किया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117