विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज मंडल सेक्रो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के पूर्व संध्या पर कल कचरा प्रबंधन विषय पर मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा विस्तार से समझाया गया

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज मंडल सेक्रो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के पूर्व संध्या पर कल कचरा प्रबंधन विषय पर मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा विस्तार से समझाया गया
।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 22 अप्रैल’ 2023 को मंडल सेक्रो सदस्याओं द्वारा अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय के नेतृत्व में रेलवे परिक्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण में एक जागरूक संगठन की तरह अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु रेलवे परिक्षेत्र में लगातार वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । इन सफल प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण बिलासपुर स्थित रेलवे कॉलोनी की हरियाली है ।
मंडल सेक्रो, रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु कार्य करने वाला एक संगठन है। यह संगठन विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यकलापों में संलग्न है ।
विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर कल दिनांक 21 अप्रैल 2023 को मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा कचरा प्रबंधन विषय पर विस्तार से समझाया गया | इसमें बताया गया कि गीला कचरा व सूखा कचरे को अलग कर किस प्रकार से उसका उपयोग खाद के रूप में किया जा सकता है |
इस अवसर पर मंडल सेक्रो उपाध्यक्षा श्रीमती अंजु बाला, श्रीमती मीनाक्षी राज, सचिव मीरा यादव, कोशाध्यक्ष श्रीमती संध्या रंगाराव तथा सदस्याएं उपस्थित थी |


