पंचायत सचिव 24 अप्रैल से करेंगे क्रमिक भूख हड़ताल। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल

पंचायत सचिव 24 अप्रैल से करेंगे क्रमिक भूख हड़ताल। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/तखतपुर –
प्रांतीय इकाई प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर 16 मार्च 2023 से प्रारंभ अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल 37 दिन से अनवरत जारी है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हड़ताल वापसी के सारे प्रयासों को विफल करते हुए पंचायत सचिव संघ अपने हड़ताल में अडिग है । अपने हड़ताल को उग्र करते हुए, प्रांतीय निर्णय अनुसार सभी ब्लॉक में 24 अप्रैल से 146 विकास खंडों में धरना स्थल पर, क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर रहे हैं।
ब्लॉक इकाई तखतपुर द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की विधिवत सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर, खंड चिकित्सा अधिकारी तखतपुर, एवं थाना प्रभारी तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दिया गया।