छत्तीसगढ़

पीपीईस साफ्टवेयर में अधिकारी, कर्मचारियों के डेटा प्रविष्टि का कार्य 15 दिवस के भीतर करें पूर्ण

पीपीईस साफ्टवेयर में अधिकारी, कर्मचारियों के डेटा प्रविष्टि का कार्य 15 दिवस के भीतर करें पूर्ण।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों एवं राज्य शासन के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डेटा प्रवष्टि पीपीईएस साफ्टवेयर वर्जन-3.6 में संबंधित विभाग द्वारा 15 दिनों की अवधि में किया जाना है। उप जिला निवार्चन अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है वे अपने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डेटा प्रविष्टि का कार्य सावधानीपूर्वक 15 दिवस के भीतर पूर्ण करें। यदि किसी विभाग को किसी कारण वश प्रतियां प्राप्त नहीं हुई हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा प्रविष्टि के संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के निराकरण हेतु कलेक्टोरेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से संपर्क कर सकते है। पीपीईएस साफ्टवेयर में प्रविष्टि नहीं किये जाने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख की होगी।

Related Articles

Back to top button