बलौदा समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद रहेगी |
बलौदा समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद रहेगी |
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य किमी. 677/01-03 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 345 (बलौदा फाटक) को, दिनांक 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) रात्रि 08 बजे से दिनांक 23 अप्रैल 2023 (रविवार) प्रातः 08.00 तक, दिनांक 23 अप्रैल 2023 (रविवार) रात्रि 08 बजे से दिनांक 24 अप्रैल 2023 (सोमवार) प्रातः 08.00 तक एवं दिनांक 24 अप्रैल 2023 (सोमवार) रात्रि 08 बजे से दिनांक 25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) प्रातः 08.00 तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था खोखसा समपार से पास किया जा सकता है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।