छत्तीसगढ़
अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु की गई बैठक
अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु की गई बैठक
नारायणपुर, 20 अप्रैल 2023 – कोरोना काल मे छोटे बच्चों के पढाई के नुकसान को पुरा करने के लिये राज्य के शिक्षक शिक्षिकाओं के कुशल नेतृत्व में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का इस वर्ष तीसरा वर्ष मनाया जा रहा है, जिसे अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार के रूप में 25 अप्रैल को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 19 अपै्रल 2023 को समय दोपहर 12 बजे जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा नारायणपुर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.झा एवं जिला मिशन समन्वयक श्री जी.बी.एस.रेड्डी के निर्देशानुसार जिला सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री उमेश रावत के द्वारा जिला एवं विकास खण्ड नोडल शिक्षिकाओं के बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अंगना म शिक्षा 3.0 कार्यक्रम के सूचारू रूप से संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक मे एएमसी गठन, पढ़ाई तिहार मेले का आयोजन, टेलीग्राम में माताओं को जोड़ना तथा जीपीएफ में एंट्री के संबंध में एएमसी को जवाबदारी एवं मॉनिटरिंग के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्यरूप से जिला नोडल राधा घृतलहरे, सहायक नोडल सविता यादव, रूचि साव, ब्लॉक नोडल शिखा शर्मा, अंजू पैकरा, अनुजा कर्मा, रामे नेताम, गायत्री पटेल, रीता भगत, शकुंतला साहु एवं जागृति मिश्रा के साथ साथ अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।