वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण रिटर्न भरने की प्रक्रिया, अवधारणा के सम्बन्ध में दी गई जानकारी
दुर्ग। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, उपक्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण में चयनित इकाईयों हेतु वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियां स्वयं भरने के लिए प्रशिक्षण एवं सहयोग करने के उद्देश्य से आज होटल एवलोन के कॉन्फ्रेन्स हॉल में कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय पश्चिमांचल नागपुर के उप महानिदेशक आर. सी. गौतम के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की।
इस कॉन्फ्रेन्स में दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, एवं कबीरधाम जिलों की विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक ने इस कैंप को आयोजित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है जिससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान, औद्योगिक संरचना के अध्ययन, योजना निरुपण और औद्योगिक विकास के लिए नीति-निर्धारण हेतु किया जाता है।
इसके साथ ही, पूंजी, रोजगार व बेरोजगारी, मूल्य वर्धन, श्रम, टर्न ओवर, ईंधन व कच्चा माल, आगत-निर्गत आदि से संबंधित आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। इस जानकारी का उपयोग सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के योगदान का आकलन करने और औद्योगिक विकास के लिए नीति-निर्माण हेतु किया जाता है।
श्री साहू ने उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से समस्त जानकारी विवरणी में स्वत: भरकर वेब पोर्टल पर प्रस्तुत (सेल्फ कम्पाइल) करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर. सी. गौतम, उपमहानिदेशक, आंचलिक कार्यालय नागपुर, ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा कराई जा रही वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के साथ साथ विभिन्न सर्वेक्षणों की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित इकाइयों के प्रतिनिधियों से ई- कम्पाइल करने का प्रयास करने को कहा।
साथ ही सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण रिटर्न भरने की प्रक्रिया, अवधारणा और परिभाषा के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके साथ ही इकाइयों को विवरणी स्वत: भरने में किसी तरह कि कठिनाइयाँ आने पर स्थानीय कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों से संपर्क कर विवरणी संपूरित करने हेतु मार्गदर्शन दिया।