छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हाल ही में आदर्श इस्पात ग्राम जोरातराई में सफलतापूर्वक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा निरंतर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया जाता है जो सामाजिक, पर्यावरण, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर किया जाता है। इसी कड़ी में ग्राम जोरातराई में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ जिसमें 32 मरीजों की जांच करके उनको उचित सलाह के साथ दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमे 9 पुरुष, 11 महिलाएं और बच्चों की संख्या 12 रही। ग्रामवासियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और भिलाई इस्पात संयंत्र का धन्यवाद दिया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि, ग्राम के प्रधानाध्यापक एवं सीएसआर मेडिकल टीम से डॉ श्रीमती एन मिंज, फार्मेसिस्ट श्री गौर, ब्लड व बीपी परीक्षण के लिए श्रीमती रेखा देव, पंजीयन कार्य हेतु श्री शम्भू और सीएसआर विभाग के श्री सोनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button