मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के लिए अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के लिए अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
रायपुर- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर आगामी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री मितान योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, नियमतीकरण, ऑन लाइन भवन अनुज्ञा, छत्तीसगढ़ ऑलोम्पिक, मोर जमीन मोर मकान (बी.एल.सी.), मोर मकान मोर आस (किरायेदारी), मोर मकान मोर चिन्हारी (ए.एच.पी.), गोधन न्याय योजना, विद्युत बिल हाफ योजना, राशन कार्ड, सेजेस, सुपोषण अभियान, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना, मृत्यु सहायता योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस अवसर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहू एवं श्री बी.बी. पंचभाई सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।