छत्तीसगढ़
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 अप्रैल को।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 अप्रैल को।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 अप्रैल को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में आकाशवाणी केंद्र से माह मई 2023 में किसानवाणी कार्यक्रम अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जाएंगे।