छत्तीसगढ़

सत्य,अहिंसा और शांति के प्रतिक थे संत शिरोमणि। श्रीवास समाज द्वारा आयोजित संत शिरोमणि सेन जी महाराज जी के जयंती समारोह व शोभा यात्रा में हुए शामिल। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*

सत्य,अहिंसा और शांति के प्रतिक थे संत शिरोमणि। श्रीवास समाज द्वारा आयोजित संत शिरोमणि सेन जी महाराज जी के जयंती समारोह व शोभा यात्रा में हुए शामिल। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतिक संत शिरोमणि सेन महाराज जी के 723वीं जयंती के अवसर पर श्रीवास समाज द्वारा विधानसभा बिल्हा के सिरगिट्टी बन्नाक चौक पर स्थित श्रीवास धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि श्रीसेन जी महाराज के पुण्य-विचार हमें सदैव मानवता की सेवा और कल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। संत श्रीसेन महाराज ने मानवता के कल्याण और सामाजिक समरसता की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर समाज को नई दिशा दी है। उनके मंगलकारी विचारों के पुण्य-प्रकाश से अनंतकाल तक यह जगत आलोकित होता रहेगा।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों में शिरोमणि सेन जी महाराज का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। समकालीन भगत सेन जी ने श्री रामानन्द जी से दीक्षा ग्रहण कर तीर्थ स्थानों की यात्राएं ज्ञान उर्पाजन के लिए किया। इन तीर्थ स्थानों की यात्राओं के समय वे भेदभाव से ऊपर उठकर कई स्थानों पर प्रवचन करते और भटकी हुई मानवजाती को सत्य की राह पर लाने का प्रयास करते रहे। इस अवसर पर श्रीवास समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज जी जे धर्मशाला से बिलासपुर तक भव्य शोभायात्रा निकली गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेन समाज के सभी वरिष्ट ज़न, ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु, भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button