मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत विद्याडीह (टांगर) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव एवम मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी अंबेडकर जयंती के सुअवसर पर स्वास्थ्य शिविर, जिम खाना लोकार्पण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ।

मस्तूरी// मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत विद्याडीह (टांगर) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव एवम मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी अंबेडकर जयंती के सुअवसर पर स्वास्थ्य शिविर, जिम खाना लोकार्पण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ।
मस्तूरी// प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक,समतामूलक समाज के प्रणेता भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामाजिक न्याय, आर्थिक सुदृढ़ीकरण और समाज के अन्तिम पायदान पर खडे़ लोगों को सबल बनाते हुए बाबा साहेब द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं.
देश में विकास व सामाजिक उत्थान की दृष्टि से बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के जीवन से जुडे़ पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ घोषित किया तथा उनका विकास भी किया. आज के दिन हम सभी पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहेब के आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लेते है. भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने के लिए कृत संकल्पित है. इस दौरान मस्तूरी विधायक डा. बांधी ने कहा कि देश सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय की दृष्टि से किस तरह समानता की राह पर अग्रसर हो और देश का प्रजातंत्र किस प्रकार मजबूत हो सकता है, इसकी नींव संविधान के माध्यम से बाबा साहेब ने रखी थी l
ग्राम विद्याडीह टांगर में युवाओं को जिम की सौगात दी…
विद्याडीह (टांगर) में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के उपरांत मस्तूरी विधायक ने ग्राम के युवाओं को जिम की सौगात दी बता दें कि लंबे समय से युवा जिम की मांग कर रहे थे आज कार्यक्रम के उपरांत मस्तूरी विधायक ने स्कूल परिसर में ही जिम की सौगात गांव के युवाओं को दी।
मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने सम्मान किया..
अंबेडकर जयंती एवम् स्वास्थ्य शिविर के सुअवसर पर कूल 32 बाढ़ पीड़ितों को चेक राशि ,पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, उज्जवला योजना के हितग्राहियों एवम् गांव के प्रमुख सियान एवम् सियानीन का मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने सॉल व श्री फल से सम्मानित किया।
प्रमुख रूप से इनका रहा उपस्थिति… कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बिलासपुर अरुण साव, पूर्व मंत्री मस्तूरी विधायक डॉ बांधी, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, मस्तूरी विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दयावंत बांधे, मंजू लता टंडन प्रदेश महिला सह प्रभारी एससी मोर्चा, विधायक प्रतिनिधी द्वारिका टंडन, सन्तोष मिश्रा, वरिष्ट जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कोशले, बीडीसी अशोक दिनकर,एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सूर्या, मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, पनोरे,माहेश्वरी, सविता भार्गव उपसरपंच ग्राम पंचायत विद्याडीह (टांगर), भाजयुमो मल्हार मंडल अध्यक्ष अरविन्द साहू,महामंत्री मिस्टर इंडिया भार्गव,महिला मोर्चा लोहर्सी मंडल के महामंत्री साहू रूपचंद टंडन, चन्द्र प्रकाश दिनकर, महादेव खूंटे, घनश्याम भार्गव, हरपाल खांडेकर, अजय भार्गव, रामप्रसाद भार्गव, सन्तोष भार्गव, त्रिलोक दिनकर, गनपत भार्गव, धनेश महिलांगे, दिलीप भार्गव, ग्राम पंचायत भुडकुंडा,गोडाडीह, भरारी, बोहारडीह, केंवटाडीह टांगर के सरपंचगण,पंचगण एवम् समस्त कार्यकर्त्ता एवम् समस्त ग्रामवासी व चिकित्सक स्टॉफ उपस्थित रहे।