छत्तीसगढ़

कसडोल विधानसभा में करोड़ों के कार्य स्वीकृत

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ पलारी- विधायक शकुंतला साहू की अनुशंसा से क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का संधारण कार्य के लिए विभिन्ना सड़कों की प्रशाकीय स्वीकृति की गई है। लवन से सरखोर मार्ग 6.15 किमी के लिए 140.06 लाख, कटगी से थरहिडीह 9.81 किमी के लिए 189.54 लाख, ओडान से बम्हनी मार्ग 5.53 किमी 265.12 लाख, अमेरा से लछनपुर मार्ग 10.85 किमी के लिए 532.73 लाख, कसडोल से छेछर मार्ग 12.48 किमी के लिए 561.10 लाख , पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत सड़कों के नवीनीकरण/मरम्मत कार्य के लिए कोदवा से सुंदरी मार्ग लंबाई 1.40 किमी के लिए 23.06 लाख, मुख्य मार्ग से दतरेंगी 2.40 किमी के लिए 37.06 लाख, बैजनाथ से सर्वा मार्ग 2.20 किमी के लिए 39.51 लाख, साबर से सेल मार्ग 3.50 के लिए 64.16 लाख, खैदा से बगबुड़ा मार्ग 3.75 किमी के लिए 14 .51 लाख, मुख्यमार्ग से जर्वे 0.90 किमी के लिए 14 .90 लाख कुल 1877.65 लाख रु की प्रशाकीय स्वीकृति दी गई है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button