विजय कुमार साहू ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर किया कार्यभार ग्रहण।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230414-WA0035-780x470.jpg)
विजय कुमार साहू ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर किया कार्यभार ग्रहण।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – विजय कुमार साहू ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया है ।
पूर्व अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में प्रमुख कार्यकारी निदेशक (Principal Executive Director) के प्रद हुआ है । विजय कुमार साहू 1988 बैच के भारतीय रेल इंजीनियर सेवा (IRSE) के अधिकारी है । श्री साहू इससे पूर्व मध्य रेलवे, मुंबई में मुख्य अभियंता/योजना के पद पर कार्यरत थे । उन्होने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी कार्य किया है । श्री साहू ने सिविल इंजीनियरिंग में बीई और स्ट्रक्चर्स में एमटेक की शिक्षा प्राप्त की है ।
उन्होने इरिसेन, पुणे, इनसीड सिंगापुर, आईसीएलआईपी मलेशिया, एनएआईआर/बड़ौदा जैसे विभिन्न संस्थानों में ब्रिज रखरखाव, ट्रैक मशीन और उनकी प्रबंधन प्रणाली, प्रबंधन विकास पाठ्यक्रम और आर्क ब्रिज जैसे विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।