देश दुनिया

पत्नी का हाथ प्रेमी के हाथ में देकर पति बोला जाओ तुम अपनी जिंदगी जी लो. पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के संग भेज दिया.

यूं तो आपने दुल्‍हन की कई बार व‍िदाई देखी होगी और अपने पर‍िवार से ब‍िछड़ने पर रोते हुए भी देखा हो लेक‍िन उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में दुल्‍हन की व‍िदाई का एक अनोखा नजारा सामने आया है. बताया जा रहा है दूल्‍हा अपनी नई नेवली दुल्‍हन का उसके घर से व‍िदाई कराने आया था तो उस वक्‍त दुल्‍हन का प्रेमी भी वहां मौजूद था. अपने प्रेमी को देखकर दुल्‍हन उसके गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगी. इसको देखकर हर कोई वहां हैरान था. इसके बाद दूल्‍हे ने दुल्‍हन को उस युवक से अलग क‍िया लेक‍िन दुल्‍हन उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. बताया जा रहा है क‍ि यह ड्रामा आधे घंटे तक चलता रहा. इसके बाद दूल्‍हे ने जो क‍िया उसे देखकर हर कोई हैरान था.
अपने प्रेमी के गले म‍िलकर दुल्‍हन को रोता देखकर दूल्‍हे का द‍िल पसीज गया. इसके बाद अपनी पत्‍नी का हाथ दूल्‍हे ने उसके प्रेमी के हाथ में देकर बोला ले इसे तू ही संभाल. यह मामला मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कोठरा और जटपुरा का मजरा सैदाबाद से जुड़ा हुआ है. हरदासपुर कोटा निवासी युवती की शादी एक माह पहले मुरादाबाद क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी. मंगलवार शाम युवती का पति दूसरी बार उसे बुलाने के लिए आया था. घरवाले खुशी-खुशी युवती की विदाई कर रहे थे.इस दौरान युवती का पूर्व प्रेमी मौके पर आया तो खलबली मच गई. प्रेमी को देख युवती उसे गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगी. पास खड़े युवती के पति ने कई बार दोनों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने तैयार नहीं हुए और जोर-जोर से रोने लगे. करीब आधे घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. आस-पड़ोस से तमाम महिलाएं एवं बच्चे उनका माजरा देखने लगे. युवती के परिजनों ने भी काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए.इसके बाद लाचार खड़े पति ने दरियादिली दिखाते हुए पत्नी को अपने पास बुलाया. पत्नी का हाथ प्रेमी के हाथ में देकर पति बोला जाओ तुम अपनी जिंदगी जी लो. गांव के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के संग भेज दिया.

Related Articles

Back to top button