मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को मिल रही सहूलियत। घर बैठे मिल रहे है जरूरी दस्तावेज। बिलासपुर में 6791 लोगों के घर मितान ने पहुंचाएँ शासकीय दस्तावेज। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर सुविधा का उठाया जा सकता है लाभ
मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को मिल रही सहूलियत। घर बैठे मिल रहे है जरूरी दस्तावेज। बिलासपुर में 6791 लोगों के घर मितान ने पहुंचाएँ शासकीय दस्तावेज। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर सुविधा का उठाया जा सकता है लाभ।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई 2022 से बिलासपुर समेत प्रदेश में शुरू की गई ‘‘मुख्यमंत्री मितान योजना’’ का लाभ प्रदेश समेत बिलासपुर वासियों को मिल रहा है। बिलासपुर निगम सहित प्रदेश के सभी 14 नगर निगम क्षेत्रों में यह योजना लागू की गई है। घर बैठे ही मितान योजना से मिल रही सुविधाओं से लोगों को बड़ी सहूलियत मिली है। मितान योजना में अब तक 6 हजार 791 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है। इन प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को केवल टोल फ्री नंबर 14545 पर अप्वाईंटमेंट बुक कराना होता है। इसके बाद मितान घर आकर प्रमाण पत्र के लिए जरूरी कागजात लेकर जाते है और प्रमाण पत्र तैयार होने के बाद घर पहुंचा देते है। इस योजना को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और घर बैठे ही जरूरी शासकीय दस्तावेज मिल जाने से उनके चेहरे खिल उठे है।
नगर निगम बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी श्री विरेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मितान योजना के टोल फ्री नंबर पर 14545 पर कॉल किया। कॉल करने के बाद उन्होंने प्रमाण पत्र के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज मितान को दिया। मितान के द्वारा श्री देवांगन के घर सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई और उनके बच्चों का निवास और आय प्रमाण बन गया। श्री देवांगन इस योजना के बारे में कहते हैं कि छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना के माध्यम से अब हमें तहसीलों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है। कतियापारा निवासी श्रीमती नेहा भोई ने अपने विवाह के पश्चात् विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मितान से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनका प्रमाण पत्र मितान द्वारा घर पर लाकर दिया गया। सरकण्डा के श्री अर्पित चौहान ने अपने भांजे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लिया। श्री चौहान ने इस योजना के लिए शासन को धन्यवाद देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के संचालन से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित हो रही है।
मितान से मिल रही हैं 16 प्रकार की सेवाएं –
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 16 प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। वर्तमान में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड पंजीकरण, आधार कार्ड में नाम, पता एवं मोबाईल नंबर सुधार, पेन कार्ड, पेन अपडेट एवं डुप्लीकेट सुविधाएं दी जा रही है।
ऐसे लिया जा सकता है लाभ-।
मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है। इसके बाद अप्वाईंटमेंट बुक किया जाता है। अप्वाईंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर जरूरी दस्तावेज प्राप्त करते है। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुँचा दिया जाता है।