छत्तीसगढ़

महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक सड़क का काम शीघ्र होगा प्रारंभ। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने मौके का किया निरीक्षण। जमीन क्लियर करके ओवरब्रिज तक सड़क का काम जल्द शुरू करने के निर्देश। उस्लापुर ओवरब्रिज और सकरी बाईपास दोनों सड़क बारिश के पहले पूरा करने के निर्देश।

महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक सड़क का काम शीघ्र होगा प्रारंभ। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने मौके का किया निरीक्षण। जमीन क्लियर करके ओवरब्रिज तक सड़क का काम जल्द शुरू करने के निर्देश। उस्लापुर ओवरब्रिज और सकरी बाईपास दोनों सड़क बारिश के पहले पूरा करने के निर्देश।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर-महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक 900 मीटर नए सड़क का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने महावीर चौक से ओवरब्रिज के नीचे तक पैदल चलकर मुआयना किया।
इस दौरान निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने शासकीय जमीन से हटाए अतिक्रमण के मलबे को साफ कर जल्द काम प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को बारिश के पहले निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए है।
सड़क निर्माण में बाधा बने सभी अतिक्रमण हटा लिए गए है। एक समाज के भवन का बाउंड्रीवाल बचा है जिसे समाज द्वारा खुद से हटाने का अनुरोध किया गया था। निगम कमिश्नर ने उक्त बाउंड्रीवाल को भी हटवाने के निर्देश दिए है।

निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने खसरा नंबर 1552 से अतिक्रमण हटाकर खाली किए गए जमीन का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर ने सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है,ताकि निर्माण के दौरान और बाद में भी यातायात का संचालन सुगम रूप से हो सकें।

18 से 24 मीटर चौड़ी होगी सड़क।

उस्लापुर रोड में महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवरब्रिज तक 900 मीटर नई सड़क बनेगी जो 18 से 24 मीटर तक चौड़ी होगी। सड़क के किनारे ड्रेन भी बनाया जाएगा तथा डिवाइडर भी। गौरव पथ की ओर से आने वाले सभी वाहन इस सड़क के ज़रिए सीधे ओवरब्रिज पहुंच सकेंगे। इस नई सड़क के बन जाने से उस्लापुर रोड का हैवी ट्रैफिक कम और सुव्यवस्थित होगा। इसके बन जाने से रहागीरों को काफी राहत मिलेगी।

ओवरब्रिज से सकरी तक चौड़ीकरण को भी तेज करने के निर्देश।

उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक नगर निगम द्वारा सवा चार किमी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया जा रहा है.जिसके प्रथम चरण के तहत उस्लापुर आरओबी से फोर्ड शो रूम तक 2.5 किमी की सड़क 8 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारी एवं ठेकेदार को दिए। चौड़ीकरण के दूसरे चरण के तहत फोर्ड शो रूम से सकरी बाईपास तक 1.9 किमी सड़क के लिए 6 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आदेश जारी करने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए । निगम कमिश्नर ने दोनों चरणों के कार्यों को बारिश के पहले पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन के तहत मार्ग के दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी,सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा, स्ट्रीट लाइट और दोनों तरफ नाली के निर्माण के साथ पूरे मार्ग का उन्नयन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button