छत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने आधार सीडिंग कराना आवश्यक।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ लेने आधार सीडिंग कराना आवश्यक।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पालीटेक्निक आदि के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जिन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवदेन किया है। उन्हें अपने बैंक शाखा में जाकर शीघ्र खाते को आधार से सीडिंग कराने के साथ ही एनपीसीआई मैपिंग भी इनेबल कराना होगा।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2022-23 ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के बैंक खाता को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग इनेबल होने के बाद ही विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि हस्तानांतरित होगी।

Related Articles

Back to top button