Uncategorized

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उदय वर्मा ने बनाई अपनी टीम

राजनीति हो या सामाजिक,हर क्षेत्र में अधिवक्ता की भूमिका महत्वपूर्ण… अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती, राजनीति हो या सामाजिक, हर क्षेत्र में एक वकील का दायित्व महत्वपूर्ण होता है यह बात उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उदय वर्मा अधिवक्ता के द्वारा जिला समिति की घोषणा पर सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि पूरी टीम अपने दायित्व का भली भांति निर्वहन करेगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता उदय ने बताया कि भा ज पा के जिला अध्यक्ष के के चंद्रा एवम् प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी के सहमति अनुसार तथा सभी मंडल अध्यक्ष की अनुशंषा के बाद संतोष चंद्रा कांसा एवम् भूपेंद्र सिंह बाराद्वार को सह संयोजक, शिव शर्मा को कोषाध्यक्ष, मनोज सिसोदिया कार्यालय प्रभारी, फलित लहरे सह प्रभारी, गौतम दुबे मीडिया प्रभारी, कमल साहू रजगा सोसल मीडिया सह प्रभारी के साथ ही कार्यसमिति सदस्य के रूप में पवन शर्मा सक्ती, ओमप्रकाश कुर्रे बाराद्वार, मुन्ना पटेल मसनिया कला, विजय चंद्रा जैजैपुर, छोटू जायसवाल मालखरौदा, दीनदयाल राठौर सिवनी, पदुम केंवट कुर्दा, खोबराम पटेल नवापारा, राधेलाल साहू हसौद, श्रीमती फिरतीन साहू नरियरा, सलीम रामकुमार साहू बोइरडीह, उमा वर्मा सक्ती को जिला समिति में शामिल किया गया है।
आज उदय वर्मा के साथ नव गठित टीम के पदाधिकारियों को अधिवक्तागण चितरंजय पटेल, ठाकुर महावीर सिंह,धर्मेंद्र सोन, नरेंद्र पटेल, सनद चंद्रा, सुरित चंद्रा, के के देवांगन, सत्येंद्र सोनी, जगत शर्मा, विजय चंद्रा आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दिया।

Related Articles

Back to top button