छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिल्ली की तर्ज पर आज न्यू खुर्सीपार में छॉलीवुड के एक्टरों द्वारा अभिनीत रामलीला का आयोजन

भिलाई। नवयुवक जनकल्याण समिति न्यू खूर्सीपार द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे और विशेष अतिथि विधायक देेवेन्द्र यादव, पूर्व राज्यमंत्री बी डी कुरैशी होगें। समिति के अध्यक्ष हरिराम यादव ने बताया कि पिछले 38 साल से हमारे समिति द्वारा दशहरा पर्व मनाया जा रहा है, और इस वर्ष 39 वां साल है। इस बार लाईट एंड साउंड के श्रवण कुमार द्वारा खुर्सीपार के मंगल भवन में आयोजित इस रावण दहन के पूर्व सबके राम सबमे राम रामलीला का आयोजन किया गया है। रामलीला के पश्चात भव्य आतिशबाजी के साथ रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला दहन किया जायेगा।  यहां होने वाले इस रामलीला की खासियत यह है कि इसमें सभी छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के ही एक्टर अभिनय कर रहे है। इस रामलीला के डायरेक्टर नकुल कुमार महलवार एवं अस्त्र लाईट एंड साउंड के निर्देशक श्रवण कुमार है। रामलीला में राम की भूमिका फिल्म दबंग दरोगा फेम जीत शर्मा एवं सीता की भूमिका दबंग दरोगा फेम नेहा शर्मा एवं रावण की भूमिका छत्तीसगढ़ी, भोजपूरी एवं तेलगू फिल्मों के पापुलर अभिनेता प्रदीप शर्मा तो छग, भोजपूरी और तेलगू फिल्म की  एक्ट्रेस उपासना वैष्णव माता कौशल्या और सुर्पनखा की भूमिका अदा कर रही है। वहीं लक्ष्मण की भूमिका विपुल पांडे, भरत-अनिरूद्ध ताम्रकार, राजा दशरथ-अजीत सिंह, कैकेयी का रोल सुधा जांगडे, हनुमान की भूमिका के के सिंह, मंथरा और त्रिजटा-श्रीमती अनिता उपाध्याय, गुरू वशिष्ठ एवं रावण का मुख्यमंत्री की भूमिका एक्टर शमशीर सिवानी, समुद्र भगवान- विभाष उपाध्याय, कुंभकरण और राक्षस ताडक़ा-प्रोडयूसूर डायरेक्टर अखिलेश वर्मा, अंगद-तेजराज साहू, नृत्यांगना-माहिरा खान, राजा जनक-मामाजी, मुनि विश्वामित्र- विजय शर्मा, विभिषण-श्री भगवानी,रावण का मंत्री-आनंद अतृप्त, नाविक एवं हिरण-चंदू, जटायु- बुद्धि सागर शर्मा, भगवान विष्णु एवं मेघनाथ-निशीकांत पांडे तो सुग्रीव का रोल राजेन्द्र कपूर कर रहे है। इसके अलावा इसमें छॉलीवुड के अन्य कई कलाकारों का भी अभिनय इस रामलीला में देखने को मिलेगा। समिति के अध्यक्ष हरिराम यादव एवं  रामलीला के निर्देशक नकुल महलवार ने लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली की तर्ज पर यहां होने वाले एक घंटे के इस रामलीला के कार्यक्रम में पहुंच कर इसे सफल बनाये।

 

Related Articles

Back to top button