देश दुनिया

नकली कलेक्टर बनकर sp से मिला ,हुई जेल

 सबका संदेश न्यूज़- जबलपुर, 6 अक्टूबर 2019। मध्यप्रदेश के जबलपुर की खबर है….एसपी से मिलने पहुंचे कलेक्टर साब के खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज हो गई बल्कि उन्हें जेल भी जाना पड़ गया।
दरअसल, जबलपुर एसपी अमित सिंह से मिलने सिंगरौली से एक युवक पहुंचा। उसने कलेक्टर लिखा हुआ विजिटिंग कार्ड एसपी के पास भिजवाया। एसपी का माथा ठनका….कलेक्टर विजिटिंग कार्ड देकर क्यों मिलेगा। कलेक्टर प्रोटोकॉल में एसपी से उपर से होता है। अमित सिंह ने उसे तुरंत बुलवा लिया। टाई बांधकर स्मार्ट बनने का प्रयास करता युवक हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर दाखिल हुआ तो एसपी का शक यकीन में बदल गया। दो-चार सवालों में ही एसपी समझ गए कि मामला फर्जी कलेक्टर का है।
युवक ने हालांकि, यूपीएससी की मेरिट लिस्ट और डीओपीटी का अपाइंटमेंट लेटर दिखाया। लेकिन, अमित सिंह ने उसका फजीवाड़ा पकड़ लिया। बाद में कलेक्टर साब ने खुद ही स्वीकार कर लिया कि वह न तो कलेक्टर है और न ही आईएएस। अमित सिंह ने उसके परिजनों से बात की तो घर वाले भी स्तब्ध रह गए। घर से उसने दिल्ली में नौकरी करने जा रहा हूं, बोलकर निकला था। न पिता को मालूम था और न पत्नी को कि वह इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त था।
एसपी अमित सिंह ने तुरंत पुलिस को बुलाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया। बताते हैं, वह फर्जी कलेक्टर बनकर यूपीएससी के कोचिंग सेंटरों में जाकर आईएएस बनाने के लिए कुछ युवकों से पैसे भी ऐंठ लिया था। वह युवाओं को भ्रमित करता था कि यूपीएससी में उसका तगड़ा जैक है। उसी जैक के जरिये ही वह आईएएस बनने में कामयाब हो गया। हालांकि, एसपी अमित सिंह को समझ में नहीं आ रहा कि वह मुझसे मिलने क्यों आया।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button