छत्तीसगढ़

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण: नोडल अधिकारियों और सुपरवाइजरों से चर्चा। सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल के पूर्व पूरा करने के निर्देश।

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण: नोडल अधिकारियों और सुपरवाइजरों से चर्चा। सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल के पूर्व पूरा करने के निर्देश।

 

बिलासपुर- जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन के निर्देश पर आज सहायक परियोजना अधिकारी श्री आनंद पाण्डेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मस्तूरी जनपद के सभी सुपरवाइजरों व ब्लॉक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी को जिला स्तर से जारी प्रपत्र के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने सुपरवाइजरों को उक्त प्रपत्र भरकर सर्वेक्षण की अद्यतन जानकारी से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी पंचायतों में राशन कार्ड अनुसार परिवारों की संख्या के आधार पर प्रति 400 परिवारों के लिए एक प्रगणक दल गठित करने व 400 से अधिक परिवार होने की स्थिति में दूसरे दल की नियुक्ति करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान सुपरवाइजरों से अब तक किये जा चुके सर्वेक्षण के बाद शेष परिवारों के सर्वेक्षण के लिए प्रतिदिन के हिसाब से प्रगणक दल द्वारा लक्ष्य तय कर सर्वेक्षण करने को कहा गया। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रेल के पूर्व पूरा करने को कहा। बैठक में सभी से सर्वेक्षण के दौरान आ रही दिक्कतों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली गयी।

Related Articles

Back to top button