छत्तीसगढ़

15 हजार किसानों की सहभागिता मे आयोजित किसान महापंचायत मंत्री व प्रशासन की एडवाइजरी से स्थगित

*15 हजार किसानों की सहभागिता मे आयोजित किसान महापंचायत मंत्री व प्रशासन की एडवाइजरी से स्थगित*

कुंडा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी के सयोंजकत्व मे जलेश्वर धाम डोंगरिया कला मे आयोजित होने वाला किसान महापंचायत मंत्री द्वय श्री टी. एस. सिंहदेव एवं श्री मोहम्मद अकबर तथा जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये एडवाइजरी के कारण स्थगित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि आगामी दिनांक 16 अप्रेल दिन रविवार को पंडरिया ब्लॉक के ग्राम डोंगरिया कला मे किसान महापंचायत का कार्यक्रम जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव तथा मन्त्री श्री अकबर के अलावा अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर,कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा,शाक़ांभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ( सभी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त),स्थानीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के साथ जिले के सभी प्रमुख नेताओं के अलावा कबीरधाम जिले से निगम,आयोग,परिषद मे शामिल सभी नेतागण,कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित होना था।इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री तिवारी अपने साथियों के अलावा किसान संगठन के पदाधिकारी, बूथ कमेटी,सेक्टर तथा ज़ोंन कमेटी के कांग्रेस जनों के साथ लगातार बैठकें करके किसानो को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होने प्रेरित कर रहे थे।सभी गावों की मुलभुत समस्याओं,कृषि व किसानो से जुड़ी समस्याओं के आवेदन पत्रों के लिये कार्यक्रम स्थल पर अलग से काउंटर रख कर पंजीयन करने की ब्यवस्था किया गया था तथा प्राप्त आवेदन पर 17 अप्रेल को जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव मंत्री श्री अकबर के साथ जिला प्रशासन के सभी विभाग प्रमुखो से समीक्षा करने वाले थे,इसलिये पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के किसानो के साथ साथ कांग्रेस जनों का इस किसान पंचायत के प्रति जबरदस्त उत्साह था और ऐसा माना जा रहा था कि 15 हजार से ज्यादा किसानो की उपस्थिति होता,सभी के लिये भोजन तथा प्रसिद्ध लोक गायक पंडित शिव कुमार तिवारी का सुरसुधा लोकमंच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी था।पुरा कार्यक्रम पूर्ण ब्यवस्थित तरीके से कराने की तैयारी थी,परन्तु पड़ोस के बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र मे हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सशंकित कबीरधाम जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुये कार्यक्रम के आयोजक श्री तिवारी से स्थिति सामान्य होते तक स्थगित करने का सलाह दिये इस पर श्री तिवारी ने तत्काल मंत्री द्वय से बात कर कार्यक्रम को स्थगित करने की सूचना अपने साथियों को दिये।कार्यक्रम को स्थगित करने की जिला प्रशासन की एडवाइजरी जब आया उस समय श्री तिवारी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ग्राम मोहगांव मे कांग्रेस पार्टी के जोन कमेटी की बैठक ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button