छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान योजना में ग्राम संगठन का गठन

बालोद / छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान योजना का प्रचार प्रसार इन दिनों जोरो पर है, इसी कड़ी में आज बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत कोसा ग्राम पंचायत में 7 दिवसीय प्रशिक्षण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया, उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से कुरूद ब्लाक से ममता और ललिता ध्रुव ग्राम संघठन का निर्माण करने उपस्थित हुए, उन्होंने बताया की ग्रामीण महिलाये किस तरह से आत्मनिर्भर बन सकती है, ग्रामीणों को ग्राम संगठन की आवश्यकता और उससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, वही कार्यक्रम में उपस्थित होने पहुची गुंडरदेही ब्लाक से पी.आर.पी. हेमा साहू ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया ! इस पुरे कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सोहेंद्र बाई एवं ग्राम पंचायत सचिव का बड़ा सहयोगी योगदान रहा !